Best 60+ New Garibi Shayari in Hindi 2024 / गरीबी पर शायरी

Garibi Shayari in Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Garibi Status in Hindi, 2 Line Garibi Shayari in Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप गरीबी पर बने शायरी के कलेक्शन का आनंद ले पाएंगे.

Garibi Shayari in Hindi

अमीर की बेटी पार्लर में जितना दे आती है,
उतने में गरीब की बेटी अपने ससुराल चली जाती है…!!

ऐ सियासत तूने भी इस दौर में कमाल कर दिया,
गरीबों को गरीब अमीरों को माला-माल कर दिया…!!

Garibi Shayari in Hindi 1

वो रोज रोज नहीं जलता साहब,
मंदिर का दिया थोड़े ही है गरीब का चूल्हा है…!!

Garibi Shayari in Hindi For Boys

ड़ोली चाहे अमीर के घर से उठे चाहे गरीब के,
चौखट एक बाप की ही सूनी होती है…!!

अजीब मिठास है मुझ गरीब के खून में भी,
जिसे भी मौका मिलता है वो पीता जरुर है…!!

Garibi Shayari in Hindi 2

छीन लेता है हर चीज मुझसे ऐ खुदा,
क्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब है…!!

इन्हें भी पढ़े :- Kismat Shayari In Hindi
इन्हें भी पढ़े :- Maut Shayari in Hindi

किस्मत को खराब बोलने वालों,
कभी किसी गरीब के पास बैठकर,
पूछना जिंदगी क्या है…!!

Garibi Shayari in Hindi For Girls

दिल को बड़ा सुकून आता है,
किसी गरीब की सहायता करने,
पर जब वह मुस्कुराता है…!!

तहजीब की मिसाल गरीबों के घर पे है,
दुपट्टा फटा हुआ है मगर उनके सर पे है…!!

खुले आकाश के नीचे,
भी अच्छी नींद पा लेते है,
गरीब थोड़ी सब्जी में,
भी चार रोटी खा लेते हैं…!!

Garibi Shayari in Hindi 3

परिस्थिति है ये मेरी विचार नहीं,
गरीब जरूर हूँ मैं साहब लाचार नहीं…!!

Garibi Shayari in Hindi For Facebook

साथ सभी ने छोड़ दिया,
लेकिन ऐ-गरीबी,
तू इतनी वफादार कैसे निकली…!!

गरीबी मिटाने का हैं बस एक ही तरीका,
पढ़ाई करो और बदलो अपना सलीका…!!

Garibi Shayari in Hindi 4

बहुत अमीर है उसका नया दोस्त,
उसने मेरी मोहब्बत भी खरीद ली…!!

हजारों दोस्त बन जाते हैं जब पैसा पास होता है,
टूट जाता है गरीबी में जो रिश्ता खास होता है…!!

Garibi Shayari in Hindi 2 Line

अपने मेहमान को पलकों पे बिठा लेती है,
गरीबी जानती है घर में बिछौने कम हैं…!!

शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता है,
वो मजदूर जो शहर में ऊँची इमारते बनाता है…!!

यहाँ तो गरीब को मरने की जल्दी यूँ भी है,
कि कहीं कफन महंगा ना हो जाए…!!

उन घरों में जहाँ मिटटी के घड़े रहते है,
कद में छोटे मगर लोग बड़े रहते हैं…!!

नन्हें बच्चों के सवालात से डर जाता हूँ
जेब खाली हो तो मैं देर से घर जाता हूँ…!!

Best Garibi Shayari in Hindi

उन घरो में जहाँ मिट्टी कि घड़े रखते हैं,
कद में छोटे मगर लोग बड़े रखते हैं…!!

चेहरा बता रहा था कि मारा है भूख ने,
सब लोग कह रहे थे कि कुछ खा के मर गया…!!

वो जिनके हाथ में हर वक्त छाले रहते हैं,
आबाद उन्हीं के दम पर महल वाले रहते हैं…!!

इन्हें भी पढ़े :- Wedding Shayari in Hindi
इन्हें भी पढ़े :- Alvida Shayari In Hindi

हम सबको इकोनामी की फिक्र है लेकिन,
उस गरीब की जुबा पर रोटी का जिक्र है…!!

गरीबी की भी क्या खूब हँसी उड़ायी जाती है,
एक रोटी देकर 100 तस्वीर खिंचवाई जाती है…!!

Garibi Shayari in Hindi

रजाई की रूत गरीबी के आँगन दस्तक देती है,
जेब गर्म रखने वाले ठंड से नही मरते…!!

Garibi Shayari in Hindi 5

हर गरीब की थाली में खाना है,
अरे हाँ ! लगता है यह चुनाव का आना है…!!

यूँ गरीब कहकर खुद की तौहीन ना कर,
ए बंदे गरीब तो वो लोग है जिनके पास ईमान नहीं है…!!

बात मरने की भी हो तो कोई तौर नहीं देखता,
गरीब, गरीबी के सिवा कोई दौर नहीं देखता…!!

ठहर जाओ भीड़ बहुत है,
तुम गरीब हो कुचल दिए जाओगे…!!

2 Line Garibi Shayari in Hindi

वो तो कहो मौत सबको आती है वरना,
अमीर लोग कहते गरीब था इसलिए मर गया…!!

कभी निराशा कभी प्यास है कभी भूख उपवास,
कुछ सपनें भी फुटपाथों पे पलते लेकर आस…!!

गरीबी लड़तीं रही रात भर सर्द हवाओं से,
अमीरी बोली वाह क्या मौसम आया है…!!

नये कपड़े, मिठाईयाँ गरीब कहाँ लेते है,
तालाब में चाँद देखकर ईद मना लेते है…!!

चेहरा बता रहा था के मारा है भूख ने,
सब कह रहे थे के कुछ खा के मर गया…!!

सहम उठते हैं कच्चे मकान पानी के खौफ़ से,
महलों की आरज़ू ये है कि बरसात तेज हो…!!

Top Garibi Shayari in Hindi

मोहब्बत भी सरकारी नौकरी लगती हैं साहब,
किसी गरीब को मिलती ही नहीं…!!

गरीबों की औकात ना पूछो तो अच्छा है,
इनकी कोई जात ना पूछो तो अच्छा है…!!

चेहरे कई बेनकाब हो जायेंगे,
ऐसी कोई बात ना पूछो तो अच्छा है…!!

तहजीब की मिसाल गरीबों के घर पे है,
दुपट्टा फटा हुआ है मगर उनके सर पे है…!!

वो जिनके हाथ में हर वक्त छाले रहते हैं,
आबाद उन्हीं के दम पर महल वाले रहते हैं…!!

कभी आँसू तो कभी खुशी बेचीं,
हम गरीबों ने बेकसी बेची…!!

गरीब नहीं जानता क्या है मज़हब उसका,
जो बुझाए पेट की आग वही है रब उसका…!!

अमीरी का हिसाब तो दिल देख के किजिए साहब,
वर्ना गरीबी तो कपडों से ही झलक जाती है…!!

Garibi Shayari in Hindi Images

ऐ सियासत तूने भी इस दौर में कमाल कर दिया,
गरीबों को गरीब अमीरों को माला-माल कर दिया…!!

इन्हें भी पढ़े :- Brother Shayari In Hindi
इन्हें भी पढ़े :- Sister Shayari In Hindi

अजीब मिठास है मुझ गरीब के खून में भी,
जिसे भी मौका मिलता है वो पीता जरुर है…!!

खुदा के दिल को भी सुकून आता होगा,
जब कोई गरीब चेहरा मुस्कुराता होगा…!!

वो जिनके हाथ में हर वक्त छाले रहते हैं,
आबाद उन्हीं के दम पर महल वाले रहते हैं…!!

शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता है,
वो मजदूर जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है…!!

यूँ तो खिलाफत के कोई भी फिलाफ नही है,
फिर क्यों गरीबी के बदन पर लिहाफ नही है…!!

मेरे हिस्से की रोटी सीधा मुझे दे दे ऐ खुदा,
तेरे बंदे तो बड़ा ज़लील करके देते हैं…!!

गरीबी का आलम कुछ इस कदर छाया है,
आज अपना ही दूर होता नजर आया है…!!

Garibi Shayari in Hindi Pic

एै मौत ज़रा पहले आना गरीब के घर,
कफ़न का खर्च दवाओं में निकल जाता है…!!

सुला दिया माँ ने भूखे बच्चे को ये कहकर,
परियां आएंगी सपनों में रोटियां लेकर…!!

पेट की भूख ने जिंदगी के,
हर एक रंग दिखा दिए…!!

रजाई की रुत गरीबी के आँगन में दस्तक देती है,
जेब गरम रखने वाले ठण्ड से नहीं मरते…!!

जब भी मुझे जियारत करनी होती है,
मै गरीब लोगो में बैठ आता हूं…!!

गरीबों की औकात ना पूछो तो अच्छा है,
इनकी कोई जात ना पूछो तो अच्छा है…!!

चेहरे कई बेनकाब हो जायेंगे,
ऐसी कोई बात ना पूछो तो अच्छा है…!!

गरीब लहरों पे पहरे बैठाय जाते हैं,
समंदर की तलाशी कोई नही लेता…!!

शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता है,
वो मजदूर, जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है…!!

अजीब मिठास है मुझ गरीब के खून में भी,
जिसे भी मौका मिलता है वो पीता जरुर है…!!

छीन लेता है हर चीज़ मुझसे ऐ खुदा,
क्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब है…!!

Garibi Shayari in Hindi For Instagram

खुदा के दिल को भी सुकून आता होगा,
जब कोई गरीब चेहरा मुस्कुराता होगा…!!

कभी कपड़े के तन पर अजीब लगती हैं,
अमीर बाप की बेटी गरीब लगती हैं…!!

गरीब भूख से मरे तो अमीर आहो से मर जाए,
इनसे जो बच गए वो झूठे रिवाजो से मर जाए…!!

छुपाता था वो गरीब अपने भूख को गुरबत में,
अब वो भी फकर से कहेगा मेरा रोजा हैं…!!

दौलत है फिर भी अमीर नहीं लगते हो,
क्योंकि आप गरीबों-सी सोच रखते हो…!!

अमीर की बेटी पार्लर में जितना दे आती है,
उतने में गरीब की बेटी अपने ससुराल चली जाती है…!!

बहुत जल्दी सीख लेता हूँ जिंदगी का सबक,
गरीब बच्चा हूँ बात-बात पर जिद नहीं करता…!!

अमीरी का हिसाब तो दिल देख के कीजिये साहब,
वरना गरीबी तो कपड़ो से ही झलक जाती है…!!

बड़ी बेशरम होती है ये गरीबी,
कमबख्त उम्र का भी लिहाज नहीं करती…!!

गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में,
तभी तो भगवान खुद बिक जाते हैं बाजारों में…!!

ये गंदगी तो महल वालों ने फैलाई है साहब,
वरना गरीब तो सड़कों से थैलीयाँ तक उठा लेते हैं…!!

कभी जात कभी समाज तो कभी औकात ने लुटा,
इश्क़ किसी बदनसीब गरीब की आबरू हो जैसे..!!

कमी लिबास की तन पर अजीब लगती है,
अमीर बाप की बेटी गरीब लगती है…!!

2 Line Garibi Shayari in Hindi

जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हँसते हुए,
यकीनन खुशिओं का ताल्लुक दौलत से नहीं होता…!!

जो अपना बोझ उठा ना पाये,
पेट की भूख ने पत्थर उठवा दिए…!!

ये गंदगी तो महल वालों ने फैलाई है साहब,
वरना गरीब तो सड़कों से थैलीयाँ तक उठा लेते हैं…!!

उसने यह सोचकर अलविदा कह दिया,
गरीब लोग हैं, मुहब्बत के सिवा क्या देँगे…!!

यूँ गरीब कह कर खुद की तौहीन ना कर ऐ बंदे,
गरीब तो वो लोग हैं जिनके पास ईमान नहीं है…!!

अमीर के छत पे बैठा कव्वा भी मोर लगता हैं,
गरीब का भुखा बच्चा भी चोर लगता हैं…!!

Final Word :-

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा बनाये गए शेरो-शायरियों के कलेक्शन आपको जरूर पसंद आया होगा और इस पोस्ट के और भी लुफ्त लेने के लिए आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

Leave a Comment

x