Best 110+ Maut Shayari in Hindi / मौत शायरी हिंदी में

Maut Shayari in Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Death Shayari in Hindi, 2 Line Maut Shayari in Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप मौत पर बनी शायरी के कलेक्शन का आनंद ले पाएंगे.

Maut Shayari in Hindi

हर कोई मौत के नाम से भागता है लेकिन ये तो जिंदगी की सचाई है जो इंसान इस धरती पर आया है वो एक दिन यहाँ से चला जायेगा कोई जल्दी जाता है। जिंदगी से परेशान कही ऐसे लोग है जो कहते है इस से अच्छा हमें मौत ही आ जाये।

किसी को प्यार में धोका किसी को कुछ किसी को कुछ ऐसे लोग मौत पर शायरी ढूँढ़ते है इसी लिए हम इस पोस्ट में Maut Shayari in Hindi, Death Shayari लाये हैं जो खास उन लोगों के लिए जो मौत पर शायरी ढूंढ रहे थे।

Maut Shayari in Hindi

Maut Shayari in Hindi 1

मौत तेरा डर नहीं मुझको,
क्योंकि मारा है जीते जी अपनो ने मुझको…!!

Maut Shayari in Hindi 2

क्या खूब रिश्ता है इश्क़ और मौत का,
एक को दिल चाहिए और एक को धड़कन..!!

2 Line Maut Shayari in Hindi

जिसके झूठ पर ज़िन्दगी काटनी है,
उसके सच पर मौत लूटा दी होती…!!

क्या सुनाऊं अपने सब्र की कहानी,
तू उम्र भर रही, मेरी कब्र की रवानी…!!

इन्हें भी पढ़े :- Mehnat Shayari In Hindi
इन्हें भी पढ़े :- Paisa Shayari In Hindi

यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िन्दगी,
हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत न मिली…!!

Maut Shayari in Hindi 3

इश्क से बचिए जनाब,
सुना है धीमी मौत है ये…!!

चैन तो छिन चुका है अब बस जान बाकी है,
अभी मोहब्बत में मेरा इम्तेहान बाकी है…!!

Maut Shayari in Hindi 4

छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने ये कह कर,
हो जाओ जब ज़िंदा तो खबर कर देना…!!

Best Maut Shayari in Hindi

यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं, मुझे ऐसी नींद सुला दे…!!

तकदीर बदलने की हिम्मत किसमें होती है,
सुना है मौत हाथों की रेखा में लिखी होती है…!!

हाथ पढ़ने वाले ने तो परेशानी में डाल दिया मुझे,
लकीरें देख कर बोला तू मौत से नहीं,
किसी की याद में मरेगा…!!

मौत पर भी यकीन है उस पर भी एतबार है,
देखते हैं पहले कौन आता है दोनो का इंतज़ार है…!!

छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने ये कह कर,
हो जाओ जब जिन्दा तो खबर कर देना…!!

Maut Shayari in Hindi For Fb

मेरे चहरे से कफन को हटा कर,
जरा दीदार तो कर लो,
ऐ बेवफा बंद हो गई है वो आंखे,
जिन्हे तुम रुलाया करते थे…!!

Maut Shayari in Hindi 5

जहर पिने से कब मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मरने के लिए…!!

जब जान प्यारी थी तब दुश्मन हजार थे,
अब मरने का शौक है तो कातिल नहीं मिलते…!!

आशिक मरते नहीं सिर्फ दफनाए जाते हैं,
कब्र खोद कर देखो इंतजार में पाए जाते हैं…!!

साँसों के सिलसिले को न दो जिंदगी का नाम,
जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग…!!

इन्हें भी पढ़े :- King Shayari in Hindi
इन्हें भी पढ़े :- Alfaaz Shayari in Hindi

मौत से बचने का सबसे शानदार तरीका है,
दूसरे के दिलों मे जिंदा रहना सीख लो…!!

Maut Shayari in Hindi 6

मेरी जिंदगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे,
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए…!!

Maut Shayari in Hindi 7

मौत जिस्म की रिवायत है,
रूह को बस लिबास बदलना है…!!

Maut Shayari in Hindi Images

अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो मौतन समझना,
कई बार हुआ है ऐसा तुझे याद करते करते…!!

जिन्दगी से तो खैर शिकवा था,
मुद्दतों मौत ने भी तरसाया…!!

ना जाने मेरी मौत कैसी होगी,
पर ये तो तय है की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी…!!

वो कर नहीं रहे थे मेरी बात का यकीन,
फिर यूँ हुआ की मर के दिखाना पड़ा मुझे…!!

तकदीर बदलने की हिम्मत किसमें होती है,
सुना है मौत हाथों की रेखा में लिखी होती है…!!

Maut Shayari in Hindi

वो ढूंढ रहे थे हमें शायद उन्हें हमारी तलाश थी,
पर जहाँ वो खड़े थे वही दफन हमारी लाश थी…!!

आशिक मरते नहीं सिर्फ दफनाए जाते हैं,
कब्र खोद कर देखो इंतजार में पाए जाते हैं…!!

आओ खुद को ढूंढ लें इन खोई हुई राहों में,
एक दिन तो सोना ही है मौत की बाहों में…!!

सारे गिले-शिकवे दूर करके सोया करो जनाब,
सुना है मौत मुलाकात के लिए वक़्त नही देती…!!

Maut Shayari in Hindi 2 Line

मौत भी टकराया न जाने कितने बार मुझसे,
पर मैं तेरा दीवाना था किसी और पे कैसे मर सकता था…!!

Maut Shayari in Hindi 8

मौत तेरा डर नहीं मुझको,
क्योंकि मारा है जीते जी अपनो ने मुझको…!!

मौत बाहें खोलकर तैयार बैठी है,
जिम्मेदारियों ने हाथ थाम रखा है…!!

वक़्त की मार से डरता हूँ मैं,
मौत तेरा डर नहीं है मुझे…!!

Maut Shayari in Hindi For Instagram

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती,
मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना…!!

Maut Shayari in Hindi 9

कितने भी पैर जमा ले दुनिया में,
मौत इक दिन उखाड़ ले जाएगी…!!

वो मौत की परछाई थी,
जो जिंदगी बन कर आई थी…!!

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती,
मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना…!!

मुझे रुला कर सोना तो तुम्हारी आदत बन गयी है,
अगर मेरी आँख ही न खुली तो तड़पोगे बहुत तुम…!!

2 Line Maut Shayari in Hindi

मौत से क्या डर मिनटों का खेल है,
आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है…!!

अब मौत से कह दो कि नाराजगी खत्म कर ले,
वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे​…!!

मौत को तो यूँ ही बदनाम करते हैं लोग,
तकलीफ तो साली ज़िन्दगी देती है…!!

साँसों के सिलसिले को न दो जिंदगी का नाम,
जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग…!!

कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नहीं,
ज़िंदगी तू ने तो धोके पे दिया है धोका…!!

मेरी जिंदगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे,
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए…!!

Maut Shayari in Hindi Images

मौत जिस्म की रिवायत है,
रूह को बस लिबास बदलना है…!!

सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है,
हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता…!!

“ए मौत, जरा पहले आना गरीब के घर,
‘कफ़न’ का खर्च दवाओं में निकल जाता है…!!

तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है…!!

इन्हें भी पढ़े :- Mohabbat Shayari In Hindi
इन्हें भी पढ़े :- Miss You Shayari In Hindi

हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से,
उसको भी इंतजार मेरी खुदकुशी का है…!!

Maut Shayari in Hindi 10

जहर पीने से कहाँ मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए…!!

Death Shayari in Hindi

इश्क से बचिए जनाब,
सुना है धीमी मौत है ये…!!

शिकायत मौत से नहीं,
अपनों से थी मुझे,
जरा सी आँख बंद क्या हुई,
वो कब्र खोदने लगे…!!

जहर पीने से कहाँ मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए…!!

तू बदनाम न हो जाए इस लिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज ही होता है…!!

Maut Shayari in Hindi 11

मौत तेरा डर नहीं मुझको,
क्योंकि मारा है जीते जी अपनो ने मुझको…!!

बहाने मौत के तो तमाम नज़र आते हैं,
जीने की वजह तेरे सिवा कुछ नही भी…!!

Maut Par Shayari

अच्छाई अपनी जिन्दगी, जी लेती हैं,
बुराई अपनी मौत, खुद चुन लेती है…!!

मेरी ज़िंदगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे,
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए…!!

जो दे रहे हो हमें ये तड़पने की सज़ा तुम,
हमारे लिए ये सज़ा ऐ मौत से भी बदतर है…!!

श्क कहता है मुझे इक बार कर के देख,
तुझे मौत से न मिलवा दिया तो मेरा नाम बदल देना…!!

मार डालेगी मुझे ये खुशबयानी आपकी,
मौत भी आएगी मुझको तो जबानी आपकी…!!

अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो मौत न समझना,
कई बार ऐसा हुआ है उसे याद करते करते…!!

ज़िंदा लाशो की भीड़ है चारो तरफ,
मौत से भी बड़ा हादसा है ज़िन्दगी…!!

कैद है कुछ ख़्वाब इन खुली आँखों में,
न जाने कब जागती रातो का सवेरा होगा…!!

चंद सांसे है, जो उड़ा ले जाएगी,
इससे ज्यादा मौत मेरा, क्या ले जाएगी…!!

Maut Shayari in Hindi Pic

अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले,
वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे…!!

मरते हैं आरज़ू में मरने की मौत,
आती है पर नहीं आती…!!

ई होगी किसी को हिज्र में मौत,
मुझ को तो नींद भी नहीं आती…!!

बला की चमक उस के चेहरे पे थी,
मुझे क्या ख़बर थी कि मर जाएगा…!!

बहर-ए-ग़म से पार होने के लिए,
मौत को साहिल बनाया जाएगा…!!

लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं,
इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं…!!

मौत तू तो जवाब दे,
लोगों की भीड़ में अकेला हूँ,
कम से कम तू तो मेरा हाथ थाम ले…!!

कुछ रियायतें अता कर दो,
मेरे अपने हो गैर नहीं,
सजा टूट कर जीने की है,
मौत की नहीं…!!

नाराजगी होती तो मान भी लेते,
मगर उसने ठिकाना दूसरा ढूढ़ा रखा था…!!

Maut Shayari in Hindi

पहला प्यार सोचा था तो दूसरा हुआ क्यों,
अगर दूसरा प्यार सच्चा है तो पहले याद आ रहा क्यों…!!

अपनी मौत भी क्या मौत होगी,
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते…!!

ढूंढना कभी मुझे मेरी कविता में आकर,
मेरे मरने के बाद भी मुझे बच्चा ही पाओगे…!!

जिदंगी तो बड़ी दर्द देती है साहब,
बस मौत ही है जो सारे दर्दों से छुटकारा दिलाती है…!!

मौत का डर किसी और को दिखाना ऐ खुदा,
मैं अपनी रचना में हर रोज एक बार मरता हूँ…!!

वो जो मेरी जिंदगी थी ना,किसी ओर की हो गई,
अब मेरी मौत मेरी हो जाए, तो कमाल हो जाए…!!

मिली है बेवफ़ाई जब से, ना मैने दिल फिर लगाये,
तुम्हारी दोस्ती से बेहतर, मुझे मौत ही आ जाये…!!

मौत का भी इलाज हो शायद,
ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं…!!

कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा,
मैं तो दरिया हूँ, समुंदर में उतर जाऊँगा…!!

मौत से क्या डर, मिनटों का खेल है,
आफत तो ज़िन्दगी है, जो बरसों चला करती है…!!

मौत अंजाम-ए-ज़िंदगी है,
मगर लोग मरते हैं ज़िंदगी के लिए…!!

दुनियां से एक दिन सब को फना होना हैं,
ना चाहते हुए भी जुदा सब को होना हैं…!!

ऐ मौत आ कर हमको खामोश तो कर गयी तू,
मगर सदियों दिलों के अंदर हम गूंजते रहेंगे…!!

Maut Shayari in Hindi 2 Line

तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है…!!

अपनी मौत भी क्या मौत होगी,
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते…!!

मौत से क्या डर मिनटों का खेल है,
आफत तो जिंदगी है जो बरसो चला करती है…!!

इश्क कहता है मुझे इक बार कर के देख,
तुझे मौत से न मिलवा दिया तो मेरा नाम बदल देना…!!

मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं,
क्या लेके जाओगे यारों कफन में कोई जेब नही…!!

कौन सा गुनाह किया तूने ए दिल ना,
जिंदगी जीने देती है और ना मौत आती है…!!

तेरी ही जुस्तजू में जी लिया इक जिंदगी मैंने,
गले मुझको लगाकर खत्म साँसों का सफर कर दे…!!

तमाम उम्र जो हमसे बेरुखी की सबने,
कफन में हम भी अजीजो से मुँह छुपा के चले…!!

तेरे इश्क और यादों से दूर जा रही हूँ,
मै अब मौत से मिलने जा रही हूँ…!!

मौत ने भी आज मुझे ये कह कर छोड़ा है,
अकेली है तू अकेली ही रहेगी…!!

इन्हें भी पढ़े :- Dua Shayari In Hindi
इन्हें भी पढ़े :- Family Shayari in Hindi

जब जान प्यारी थी तब दुश्मन हजार थे,
अब मरने का शौक है तो कातिल नहीं मिलते…!!

दो गज जमीन सही मेरी मिल्कियत तो है,
ऐ मौत तूने मुझको जमींदार कर दिया…!!

मरते हैं आरज़ू में मरने की,
मौत आती है पर नहीं आती…!!

ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा,
मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं…!!

जहर पीने से कहाँ मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए…!!

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती,
मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना…!!

मौत तेरा डर नहीं मुझको,
क्योंकि मारा है जीते जी अपनो ने मुझको…!!

बहाने मौत के तो तमाम नज़र आते हैं,
जीने की वजह तेरे सिवा कुछ नही भी…!!

ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं,
मौत भी हो जाती है और कातिल भी पकड़ा नही जाता…!!

उन दो पंक्तियों में,
मैंने अपनी पूरी कहानी लिख दी,
मौत बड़ी पास से गुजरी,
जिन्द़गी ने होंठों पर झूठी मुस्कुराहट रख दी…!!

इश्क कहता है मुझे इक बार कर के देख,
तुझे मौत से न मिलवा दिया तो मेरा नाम बदल देना…!!

मार डालेगी मुझे ये खुशबयानी आपकी,
मौत भी आएगी मुझको तो जबानी आपकी…!!

साज़-ए-दिल को महकाया इश्क़ ने,
मौत को ले कर जवानी आ गई…!!

मौत से क्या डर मिनटों का खेल है,
आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है…!!

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती,
मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना…!!

दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह,
जिस्म से मौत की ये सगाई तो नहीं…!!

ज़िंदगी इक सवाल है जिस का जवाब मौत है,
मौत भी इक सवाल है जिस का जवाब कुछ नहीं…!!

मौत से तो दुनिया मरती है,
आशिक तो प्यार से ही मर जाता है…!!

थक गई मेरी जिन्दगी भी लोगो के जवाब देते,
अब कही मेरी मौत न लोगो का सवाल बन जाऐ…!!

Final Word :-

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा बनाये गए शेरो-शायरियों के कलेक्शन आपको जरूर पसंद आया होगा और इस पोस्ट के और भी लुफ्त लेने के लिए आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

Leave a Comment